home..

माँ, तेरा वक्त है

poem

ऐ माँ!
तुझे कुछ याद दिलाना है।
तू भी एक इंसान है,
तेरे भी कुछ अरमान हैं।

मेरी चिंता छोड़,
ये तेरा वक्त है।
तेरे सपने अधूरे न रहें,
ये मेरी चाहत है।

ऐ माँ!
तुझे कुछ याद दिलाना है।
तेरा प्यार अमर है,
तेरे बिना सब सूना सफर है।


Recent Posts

©  2025 Ganesh Kumar