home..

मेरी दीदी

poem

मेरी दीदी

मेरी दीदी सबसे प्यारी है,
हर गलतियों का एहसास कराती है।

जब भी मैं उदास होता हूँ,
वह चेहरे में मुस्कान लाती है।

मैंने उनसे ही सीखा,
जीने की सही राह है।
उनके ही डाँट ने,
मुझे ससख्त बनाया है।

मेरी दीदी सबसे प्यारी है,
माँ की तरह ही ममता बरसाती है।


Recent Posts

Blog Posts

©  2025 Ganesh Kumar